Friday, September 24, 2010

कशमकश ...!!



तेरी जुस्तजू में रह गए , तेरी राहों में सिमट गए,
आलीशान महलों में कुछ सवाल उलझे रह गए |

तेरी इबादतों का हुआ असर, वो दो दिन और  ठहर गए,
तूने जितना भी खींचना चाहा, वो हाथों से फिसल गए |

मेरे  दिल में है जो लगी हुई वो आग कैसे बुझा  दूँ मैं ,
वो आये थे उम्र भर के लिए और लम्हों में चले गए |

तेरी बेकरारी का मैं ए बेख़ौफ़ अब  जवाब किस- किस को दूँ ,
जो मिलते गए वो मेरे साथ आगे चल दिए  |

राहों में आज रुक रुक कर हम भी पलट के देखते है,
शादाब हो गए है रेगिस्तान के भी  कुछ फलसफे |

है समन्दरो में छुपी  हुई  दास्ताँ कल और आज की,
चलो अब कहीं और जहाँ चल रही हवा चले |

-बेख़ौफ़ 

Sunday, January 24, 2010

कुछ काम अभी बाकी है ...!!


हसरतों की दुनिया में मेरे ख्वाब जी उठे ,
तकदीर को बनाने में सारे रिवाज़ झूठे मिले ,
हौसलों की कमी न की मैंने ,
मुझे कुछ यार अच्छे मिले ,
जब गिरा मैं, तो उठाने वाले हाथ मिले ,
जब मायूस हुआ तो मोहब्बत के जज़्बात मिले ,
जब तोडा दुनिया ने रिश्ता तो माँ की मीठी गोद मिली ,
जब लिखना चाहा तो ग़ालिब के अल्फाज़ मिले ,
तम्मनाओं के उजालों में मंज़र की तलाश बाकी है ,
ज़िन्दगी की इस राह में आगाज़ अभी बाकी है ,
जी रहा हूँ शायद इसीलिए .. कुछ तो अरमान बाकी है ,
अभी आराम कहा ए दोस्तों , बहुत काम अभी बाकी है..|

- बेख़ौफ़

Search This Blog